Sunday, February 6, 2011

निजी एफ एम चेनल की भाषा 

प्राइवेट एफ एम चेनल मेट्रो सिटी और उसके आसपास के शहरो में प्रसारित होते हैं , तो इनके श्रोता भी इन  क्षेत्रो से होते हैं | सुबह के समय जब हर किसी को  भाग्दोड़ रहती है ऐसे में सिमरन का कार्यक्रम प्रस्तुत करने का तरीका बहुत अच्छा है | श्रोतागण काम करते समय भी कार्यक्रम सुन सकते हैं |वह गाने चुन -चुन कर लाती  है , और एफ एम पर बजाती  है | निजी एफ एम  पर  भाषा का प्रभाव नहीं होता | निजी एफ एम की भाषा , आमतोर पर दोस्तों के बीच बोले जाने वाली भाषा है |
निजी एफ एम पर भाषा का कोई प्रभाव तथा पकड़ नहीं होती | निजी एफ एम चेनल की भाषा के लिए किसी प्रकार की आचारसंहिता नहीं है | R J  तूतडाके, चिल्लाकर , फडफडाते हुए एंकरिंग करते है | इन R J का मानना है कि अच्छी भाषा बोलकर श्रोता हमारी तरफ गौर नहीं करते है | तथा कुछ अलग ढंग से बोलने पर श्रोताओ के साथ हमारा घनिष्ट सम्बन्ध बन जाता है | निजी एफ एम चेनल का  सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि श्रोताओं को कैसे मनोरंजित करे |

No comments:

Post a Comment